
News11 Bharat | जुलाई 02, 2025
झारखंड में अच्छा- खासा मॉनसून का असर देखा जा रहा हैं. पूरे राज्य में लगातार बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची के कांके में 110.2 मिमी, रामगढ़ में 89 मिमी, सिमडेगा में 93 मिमी, पलामू में 88 मिमी, पूर्वी सिंहभूम में 84.2 मिमी और जमशेदपुर में 55 मिमी बारिश हुई है. वहीं, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक राज्य के सभी जगहों पर बारिश होगी.